नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिला 25 देशों से आया प्रतिनिधिमंडल
सूडा की कल्याणकारी योजनाओं को जाना, अपने—अपने देशों में चलाएंगे
लखनऊ : राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के सभागार में मंगलवार को भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (हड्को) एवं एच.एस.एर्म.आइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्रामों के अन्तर्गत 25 देशों जैसे अफगानिस्तान, फिजी, ग्वाटेमाला, ईराक, केन्या, तन्जानिया, युगाण्डा, जिम्बाबवे एवं नामीबिया इत्यादि के प्रतिनिधियों ने नगर विकास मंत्री, सुरेश कुमार खन्ना से मुलाकात की। सुरेश खन्ना ने भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा शहरी गरीबों हेतु चर्लाइ जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे गरीबों को किसी भी दशा में वर्ष 2022 तक अपने घर में रहने का सुख मिले, इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों में लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए उनके खाते में धनराशि स्थानान्तरित कर दी गई है।
श्री खन्ना ने आगे बताया कि मकान बनाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा रू0 1.50 लाख एवं प्रदेश सरकार द्वारा 01 लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा अपने स्तर से उन गरीबा हेतु जिनके पास मकान की नींव डालने के पैसे भी नहीं है, उनके लिए विशेष शासनादेश जारी कर सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में रू0 50.00 हजार की धनराशि आवास निर्माण के पूर्व ही नींव डालने हेतु उनके खाते में स्थानान्तरित कर दी जा रही है, जिससे कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने मकान का सपना साकार कर सके।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राहुल श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक, हडको एवं अनूप बाजपेई, परियोजना अधिकारी, सूडा ने विभिन्न देशों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया। राहुल श्रीवास्तव ने विभिन्न देशों से आये प्रतिनिधियों का सुरेश कुमार खन्ना से परिचय कराया एवं भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में निदेशक, सूडा उमेश प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा गरीबों के उत्थान हेतु सूडा द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत रूप बताया गया। निदेशक, सूडा ने नगर विकास मंत्री एवं विभिन्न देशों से आये सभी प्रतिनिधियों का उत्तर प्रदेश में स्वागत किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में सूडा द्वारा कराये गये कार्यों की प्रगति पर आधारित एक प्रस्तुतीकरण भी प्रस्तुत किया गया।
डा0 वी0के0 सिंह, अपर निदेशक, सूडा द्वारा नगर विकास मंत्री एवं एवं विभिन्न देशों से आये सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने 27 नवम्बर, 2018 को बक्शी का तालाब के देवरई खुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लखनऊ एवं 28 नवम्बर, 2018 को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) आगरा द्वारा निर्मित आवासों का स्थलीय निरीक्षण कर तद्नुसार अपने देश के शहरी गरीबों हेतु उक्त योजना का क्रियान्वयन कराएंगे।