असाधारण एवं उत्कृष्ट योगदान से लखनऊ एवं यूपी का नाम किया रोशन
लखनऊ। सामाजिक एवार्ड ट्रस्ट एवार्ड काउन्सिल आफ इंडिया एवं सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश एवार्ड सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित अर्न्तराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश की पर्यटन मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने असाधारण एवं उत्कृष्ट योगदान से लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 17 विशिष्ट ब्यक्तियों को एवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह में लखनऊ की नगर प्रमुख संयुक्ता भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद डा0 अशोक बाजपेई ने करते हुए अपने सम्बोधन में सम्मानित विभूतियों को बधाई दी।
समारोह में वरिष्ठ समाज सेवा व उ0प्र0 सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चन्द्र लखमानी को ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय समाज गौरव एवार्ड’, उ0प्र0 के मुख्य सचिव के मीडिया निदेशक दिवाकर खरे को ‘उत्कृष्ट शासकीय सेवा सम्मान’, समाज सेवी एवं सफल ब्यवसायी मुरलीधर आहूजा को ‘शान-ए-अवध एवार्ड’, ओरियंटल इन्श्योरेन्स कंपनी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक देवेन्द्र पंत को ‘जन धन सुरक्षा एवार्ड’, विख्यात शिक्षाविद् एवं आई0टी0 कालेज की अध्यक्षा डा0 एलिजाबेथ एस चार्ल्स को ‘शिक्षा गौरव एवार्ड’, विख्यात पेंटिंग आर्टिस्ट आगरा की राखी पोद्दार को ‘कला गौरव’ एवार्ड पी0ओ0सी0टी0 फाउन्डेशन के अध्यक्ष सौरभ गर्ग को ‘जन स्वास्थ्य सेवा’ एवार्ड, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नागरिक सुरक्षा के डिविजनल वार्डन विनोद रात्रा एवं सुनील कुमार यादव को ‘समाज रत्न’ एवार्ड, लखनऊ के प्रख्यात युगल गायक किशोर चतुर्वेदी एवं स्वाति रिजवी को गायन के क्षेत्र में ‘भजन सम्राट’ एवं ‘सुर कोकिला’ एवार्ड, लखनऊ के युवा उद्यमी व ड्रीम्ज ग्रुप के चेयरमैन समीर शेख को ‘शान-ए-अवध’ एवार्ड, शिक्षिका कमल जीत आर्य को ‘बेस्ट टीचर’ एवार्ड, लखनऊ की पाक कला विशेषज्ञ व लखनऊ शेफ्स पंख फाउन्डेशन की अध्यक्षा शालिनी लाल को ‘मास्टर शेफ आफ लखनऊ’ एवार्ड, दन्त चिकित्सक डा0 विक्रम आहूजा को ‘चिकित्सा गौरव’, लखनऊ के लोकप्रिय कवि वेदव्रत बाजपेई को ‘पद्श्री के0पी0 सक्सेना एवार्ड’ तथा सफल उद्यमी वासुदेव चावला को ‘शान-ए-अवध’ एवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रो. जोशी ने चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को बतौर मुख्य अतिथि समारोह में एवार्ड काउन्सिल आफ इंडिया की शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सम्मानित होने वाली विभूतियों ने संस्थाओं का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। समारोह को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्षता कर रहे सांसद राज्य सभा डा0 अशोक बाजपेई ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में उ0प्र0 एवार्ड सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल कपूर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।