नई दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि एक पिता जिसके प्यार की छांव में हम पले-बढ़े और उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़े। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि 27 नवम्बर 1907 बाबू जी का जन्मदिन था| मेरे पिता जी जिनको हम पब्लिक में बाबू जी और घर पर डैड कहते थे, श्वेता और अभिषेक के दादा जी और आराध्या के परदादा। सम्मान में भारत सरकार ने डाक टिकट चलाया। एक पिता जिसके प्यार की छांव में हम पले-बढ़े और उनके मार्ग दर्शन में आगे बढ़े। ”पूज्य बाबूजी का जन्म! विश्वयुद्ध II के समय वो इलाहबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक थे और यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग कार्पोरेशन के सदस्य| उस समय ये लिखा उन्होंने – मैं कलम और बंदूक़ चलता हूं दोनों; दुनिया में ऐसे बंदे कम पाए जाते हैं।