COA नहीं करेगी मितालीराज मामले में हस्तक्षेप

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व के सेमीफाइनल में मिताली राज को भारतीय टीम में शामिल न करने के बाद उपजे विवाद से प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पल्ला झाड़ लिया है। समिति की सदस्य और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डियाना इदुलजी ने कहा है कि सीओए क्रिकेट के फैसलों का बोझ नहीं ले सकती और मिताली राज के विवाद में हस्तक्षेप भी नहीं करेगी। इदुलजी का कहना है कि सीओए इस मामले में खुद से शामिल नहीं होगी। हम क्रिकेट के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। अंतिम एकादश में कौन खेलता है, यह हमारी सिरदर्दी नहीं है और यह किसी और की परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। इसका फैसला टीम प्रबंधन को लेना चाहिए। टीम प्रबंधन के फैसलों पर सवाल उठाना सीओए का काम नहीं है। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घुटने की चोट के कारण मिताली बाहर थी, लेकिन उससे पहले खेले गए दो मैचों में उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com