65 हजार 365 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 28 नवम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए प्रदेशभर में 65 हजार 367 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां वोटिंग के लिए ई.व्ही.एम के साथ व्ही.व्ही.पैट का उपयोग होगा। मशीन खराब होने पर उसे तुरन्त बदलने के लिये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट रिजर्व रखी गई हैं। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को सुबह सभी जिला मुख्यालयों पर मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। शाम तक सभी मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे और बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। वास्तविक मतदान कराने के पूर्व नोटा सहित सभी अभ्यर्थी के समक्ष का बटन दबाकर मॉकपोल किया जाएगा। मॉकपोल की स्लिप को काले लिफाफे में सील कर प्लास्टिक बॉक्स में रखकर पिंक पेपर सील कर मॉकपोल सर्टिफिकेट जारी होगा।