बरेली। सोमवार को जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सब इंस्पेक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली से उड़ा लिया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटनास्थल पर जिले के तमाम अधिकारी पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि थाने के अंदर बने मालखाने से नगदी सहित कुछ महत्वपूर्ण माल गायब हो गया था, जिसको लेकर सब इंस्पेक्टर सत्यवीर त्यागी काफी परेशान रहने लगे थे। सूत्रों की मानें तो सत्यवीर त्यागी बरेली के थाना बारादरी में तैनात होमगार्ड वेद प्रकाश गुप्ता से काफी अच्छे संबंध माने जाते थे, जिसको लेकर थाने के अंदर यह मामला भी खास चर्चा का विषय बना था। हाल ही में होमगार्ड बाइक चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।
जानकारी के अनुसार जिले में एटा के महरारा थाने में तैनात दरोगा सत्यवीर सिंह ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बारादरी थाना परिसर में हुई। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दरोगा सत्यवीर हेड मोहर्रिर को मालखाने का चार्ज देने के लिए बरेली आए थे। इस दौरान उन्होंने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। दरोगा ने कनपटी पर गोली मारी जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मालखाने में रखे रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की गई है। यह भी पता चल रहा है कि चार्ज लेने को लेकर उनकी हेड मोहर्रिर से कहासुनी भी हुई थी। पुलिस को मौके से तीन-चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। सूत्रों की मानें तो मालखाने से लाखों रुपए की नकदी सहित कुछ महत्वपूर्ण माल गायब है जिसको लेकर बरेली पुलिस महकमे में भी खास हड़कंप दिखाई दे रहा है। यह नकदी चुनाव के दौरान और नोटबंदी के दौरान बदमाशों से गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुई थी।