नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान की कथित हाथापाई के विरोध में सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया। प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने आरोप लगाया कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में केजरीवाल के इशारे पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर जानलेवा हमला किया था। एक अन्य विधायक सोमनाथ भारती ने टीवी पत्रकार महिला एंकर पर जो अभद्र टिप्पणी को उससे ध्यान भटकाने के लिए और जनता की सहानुभूति के लिए केजरीवाल ने स्वयं पर मिर्ची अटैक करवाया है।
उन्होंने विधानसभा सचिवालय में मिर्ची लेकर पहुंचने और वहां केजरीवाल पर फेंकने के मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि सवाल यह उठता है कि केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमलों की कोई एफ.आई.आर. दर्ज कराई। उन्होंने हमलों के समय को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर केजरीवाल पर चुनाव से पूर्व ही ऐसे हमले क्यों होते हैं। प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने आज बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र की उपयोगिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता के टैक्स द्वारा चुकाई गई गाढ़ी कमाई पर मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर हुए साजिशन मिर्च अटैक के लिए विशेष सत्र बुलाया है। विधानसभा के एक दिन के संचालन में करोड़ो रूपये खर्च होते हैं।