नई दिल्ली : सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के 20 दिन में ही लोगों ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई, लेकिन दो हादसों के बाद पुलिस ने सख्ती कर दी है। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार लोग यातायात नियमों को लेकर गंभीर नहीं हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से सिग्नेचर ब्रिज पर पिछले 20 दिनों में की गई कारवाई में 372 लोगों ने यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल के अनुसार कुछ हेलमेट नहीं पहने वाहन चालकों में 88, अव्यवस्थित तरीके से गाड़ी खड़ी करने पर 27, वनवे का अनुपालन करने में 11, तीन सवारी 16, डेंजर ड्राइविंग 5 व 21 गाड़ियों को नो पार्किंग में खड़ी होने पर टो किया गया है। इसी के साथ अन्य नियमों में 35 वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है।