लखनऊ। 32वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता 26 नवम्बर (सोमवार) से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हो रही है। इसमें डाक परिमंडल की कुल दस टीम से 94 पहलवान पदक के लिएजोरआजमाइश करेंगे। यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊके चीफ पोस्टमास्टर जनरल विनय प्रकाश सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती के मुकाबले होंगे। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रवीन्द्र पाल सिंह सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में सुबह 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर एक पत्रिका का भी विमोचन होगा। प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश, बिहार परिमंडल, दिल्ली परिमंडल, गुजरात परिमंडल, हरियाणा परिमंडल, कर्नाटक परिमंडल, महाराष्ट्र परिमंडल, ओडिशा परिमंडल, पंजाब परिमंडल और राजस्थान परिमंडल की टीमें भाग ले रही है।