लखनऊ : आगे भविष्य में कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं खेलने है, यह जीत आगे होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में मेरा उत्साह बढ़ाएगी। यह बात साइना नेहवाल को हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 में सिंगल्स खिताब जीतने वाली चीनी खिलाड़ी हान यू ने कही। हान के अनुसार दूसरे सेमीफाइनल में अपने ही देश की दिग्गज शटलर झुरेई को हराने के बाद मुझे विश्वास हो गया था कि यहां खिताब जीता जा सकता है और ठीक वैसा ही हुआ। हान के अनुसार साइना इंटरनेशनल बैडमिटन की बड़ी खिलाड़ी है लेकिन आज मेरा दिन था। हालांकि साइना ने पहले गेम में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन दूसरे गेम में उनके लय से भटकने का फायदा उठाकर खिताबी जीत दर्ज की। हान यू का सीनियर सर्किट में यह पहला खिताब है। इससे पहले वह दो बार सीनियर इंटरनेशनल इवेंट में उपविजेता रही थी।