MLC आशीष पटेल ने जिला प्रशासन व इण्डियन आॅयल के अधिकारियोें संग किया प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण
मिर्जापुर : जनपद के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास में प्रस्तावित आॅयल टर्मिनल के पूरा होने पर पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति की जायेगी। यहां पर लगभग 10 हजार किलोलीटर क्षमता का आॅयल टर्मिनल स्थापित किया जायेगा। अपना दल(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने मिर्जाजापुर जनपद के एस0डी0एम0 सदर आशुतोष दूबे एवं इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों विजय कुमार वर्मा एवं नीरज जैन निरीक्षण किया। इस मौके पर वन विभाग की टीम भी उपस्थित थी।
जनपद के हिनौती में लगभग 23.215 हेक्टेयर जमीन पर आॅयल टर्मिनल स्थापित करने की योजना है। माना जा रहा है कि टर्मिनल के शुरू होने से रोजाना 900 से 1000 टैंकर तेल आपूर्ति यहां पर आयेंगे। इण्डियन आॅयल के अधिकारी कहते हैं कि मुगलसराय स्थित आॅयल टैंकर और प्रयागराज स्थित आॅयल टर्मिनल पुराने तथा घनी आबादी के बीच हो गये है। अतः इनके विकल्प के तौर पर मीरजापुर में इस आॅयल टर्मिनल को स्थापित किया जाएगा। इस टर्मिनल का शिलान्यास को जनवरी 2019 में प्रस्तावित किया गया है। सम्भावित है कि अपने वाराणसी दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी आधारशिला रख सकते हैं। इस आॅयल टर्मिनल की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो से तीन हजार जनपदवासियों को रोजगार मिलेगा।