बुलन्दशहर : अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि हम देश ही छोड़ देंगे। हम तैयार हैं, मोदी जी कोई तरीका या रास्ता बताएं। उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण होना गर्व की बात है। यह बातें शनिवार देर रात एक विवाह समारोह में शिरकत करने के दौरान कही। वे मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर सवालों का जवाब दे रहे थे। पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई अयोध्या ही क्यों छोड़े। हम देश ही छोड़ देंगे। हम तैयार हैं, यहां से चले जाएंगे। विहिप की धर्मसभा पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि जब लाखों लोग मस्जिद गिरा सकते हैं तो धर्मसभा में पहुंचे लाखों लोग मंदिर बना लें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है। राम मंदिर का निर्माण गर्व की बात होगी, हम भी सहयोग करेंगे।
विवादित बाबरी ढांचा ढहाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बाबरी को भाजपा ने नहीं, बल्कि शिवसेना ने ढहाया था। उन्होंने बताया कि तत्कालीन समय में लालकृष्ण आडवाणी ने पत्रकारों से कहा था कि यह हमारे एजेंडे में नहीं है। हालांकि वे बाद में मुकर गये और बाबरी तोड़ने की बात स्वीकार करने लगे। लेकिन सच यह है कि मस्जिद शिवसेना ने ही गिराई थी। उन्होंने कहा कि बाबरी गिराने वाले राज्यपाल बने बैठे हैं। कहां है कानून? बीते दिनों चुनावी भाषणों में मुख्यमंत्री योगी के अली-बजरंगबली बयान पर आजम ने कहा कि हमारी लड़ाई बजरंगबली जी से नहीं है। उनका अली से है तो कोई एतराज नहीं है। किसी के मजहब का अपमान, संविधान का अपमान है। मेरी रामचन्द्र जी से कोई लड़ाई नहीं है।