झज्जर (हरियाणा) : जिले के दुलीना और बहादुरगढ़ में लूटेरों ने शुक्रवार की रात्रि में खुला आतंक मचाया। लुटेरों ने एक ही रात में दो पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बनाया है। दोनों पेट्रोल पंप पर लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार कर्मचारियों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पहली वारदात दुलीना के सोलंकी फिलिंग स्टेशन पर तो दूसरी वारदात बहादुरगढ़ के नूना माजरा के अखिल सर्विस स्टेशन पर लुटेरों ने अंजाम दिया है।
दुलाना में पंप पर लगभग 1:00 बजे और बहादुरगढ़ में पंप पर लगभग 1:30 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। दुलाना में एक लाख से ज्यादा व बहादुरगढ़ में लगभग पचास हजार रूपये लुटेरों के हाथ लगे हैं। लुटेरों ने इस घटना का विरोध करने पर दोनों पट्रोल पंपों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। चार गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। लुटेरों ने पेट्रोल पंपों पर लगे सीटीवी टीवी के कैमरे व कम्प्यूटर को तोड़ दिया, जिससे उनकी फुटेज बाद में पुलिस या अन्य के हाथ में न लगे।