बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 64 रन से हरा दिया। पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक नायाब विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने कई पूर्व दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए ये शानदार उपलब्धि अपने नाम की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन और 200 विकेट
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की उपलब्धि की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। शाकिब बांग्लादेश की टीम के लिए बल्ले व गेंद से हमेश अपना सहयोग देते रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में हालांकि उनकी बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती लेकिन जो कामयाबी उन्होंने हासिल की इससे उनका कद विश्व क्रिकेट में जरूर बढ़ गया। शाकिब अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में यानी सबसे तेज 3000 रन व 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब ने ये कमाल 54 टेस्ट मैचों में किया और उन्होंने इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 55 टेस्ट मैचों में ये कामयाबी हासिल की थी। इसके अलावा शाकिब अल हसन बांग्लादेश के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए हैं। दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन व 200 विकेट लेने वाले टॉप पांच ऑलराउंडर ये हैं।
-शाकिब अल हसन- 54 टेस्ट मैच
-इयान बॉथम- 55 टेस्ट मैच
-क्रिस क्रेंस- 58 टेस्ट मैच
-एंड्रयू फ्लिंटॉप- 69 टेस्ट मैच
-कपिल देव- 73 टेस्ट मैच
शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर
शाकिब ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 54 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके नाम पर 3727 रन हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 217 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इतने ही टेस्ट मैचों में उनके नाम पर कुल 201 विकेट हो गए हैं। टेस्ट की एक पारी में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 36 रन देकर 7 विकेट है तो वहीं एक टेस्ट मैच की बात करें तो 124 रन देकर 10 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। टेस्ट मैचों में वो 18 बार पांच विकेट ले चुके हैं तो दो बाद उन्होंने एक टेस्ट में 10 विकेट भी लिए हैं।