नई दिल्ली : जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर रविवार को इंडिया गेट से ‘हम दो, हमारे दो अभियान’ की शुरूआत की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने शनिवार को कहा कि जस्टिस वेंकटचलैया आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग को लेकर 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे हम राजपथ पर इकट्ठा होंगे। उन्होंने कहा कि संविधान समीक्षा आयोग (जस्टिस वेंकटचलैया आयोग) ने 2002 में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का सुझाव दिया था जो आज तक लंबित है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ प्रत्येक वर्ष 25 नवंबर को “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन दिवस” मनाता है बावजूद इसके महिलाओं पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार बढ़ता जा रहा है। सबसे दुःखद तो यह है कि 2-3 बेटियां पैदा होने पर कुछ लोग दूसरा विवाह कर लेते हैं, जबकि बेटी होगी या बेटा, यह महिला नहीं बल्कि पुरुष पर निर्भर है। अश्विनी ने कहा कि देश में 122 करोड़ लोगों के पास आधार है, 20 प्रतिशत अर्थात 25 करोड़ लोग बिना आधार के हैं और लगभग पांच करोड़ अवैध घुसपैठिये रहते रहते हैं। हमारे देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ नहीं बल्कि 152 करोड़ है और हम चीन से आगे निकल चुके हैं।