अयोध्या : अयोध्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 25 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर यहां के होटलों और धर्मशाला पूरी तरह से फुल हो गए हैं। देशभर से बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से शहर में काफी गहमा-गहमी है। वहीं, श्रृद्धालु होटलों और धर्मशालाओं में अभी से शरण लेने लगें हैं। इससे होटल मालिकों की चांदी हो गई है। दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार की दोपहर अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अयोध्या में संतो से आशीर्वाद लेंगे तथा उनका मुख्य कार्यक्रम लक्ष्मण किला मंदिर में होगा। वहीं, 25 नवम्बर को वे रामलला के दर्शन करेंगे।
उधर, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने 25 नवम्बर को ही धर्मसभा का आयोजन किया है। आयोजकों के मुताबिक यह दोनों कार्यक्रम राम मंदिर निर्माण के लिए है। इन कार्यक्रमों के चलते अयोध्या व उसके आसपास के होटलों और धर्मशालाओं के सभी कमरे बुक हो गए हैं। ज्यादातर कमरे उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे महाराष्ट्र के श्रृद्धालुओं के लिए बुक कराए गए हैं। हालांकि, धर्मसभा में शामिल होने आ रहे श्रृद्धालुओं ने भी कई कमरे बुक कराए हैं। अयोध्या (फैजाबाद शहर) के सिविल लाइंस में स्थित एक होटल मालिक ने बताया कि होटल के सभी कमरे बुक हैं। ज्यादातर कमरों की बुकिंग शिवसेना वालों ने कराई है। अयोध्या-फैजाबाद बाइपास पर स्थित एक गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि यहां के सभी कमरे 15 दिन पहले ही बुक हो गए थे।
हो