बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर लंबे समय के बाद एख बार फिर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी अकमिंग फिल्म ‘नोबेलमैन’ का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में हाई स्कूल्स में बदमाशी का मुद्दे को उठाया गया है. बता दें कि सारेगामा इंडिया का हिस्सा योड़ली फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन वंदना कटारिया ने किया है. इस फिल्म में कुणाल कपूर के साथ और भी कई नए चेहरे हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक फिल्म की कहानी 15 साल का एक किशोर शाय बयां कर रही है.
फिल्म में बताया गया है कि कैसे अपनी किशोरावस्था में एक छात्र समस्याओं से जूझ रहा है और बदमाशों की एक गैंग उसे परेशान कर रही है. फिल्म का बैकग्राउन्ड सिर्फ ब्वॉयज बोर्डिंग स्कूल है जिसमें शाय को उसके पसंदीदा विषय ड्रामैट्रिक्स में आगे बढ़ने मुरली (कुणाल कपूर) प्रोत्साहित करता है.
#Fashionweek #Lfw pic.twitter.com/KCHLkJ1OLw
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) February 1, 2018
इसकी शुरुआत शेक्सपियर के एक नाटक ‘द मर्चंन्ट ऑफ वेनिस’ में अभिनय करने से शुरू होती है, लेकिन वह बात आगे चलकर हठ और अहम की लड़ाई बन जाती है. इसके कारण उसे मुकसान झेलना पड़ता है.
Join us for the screening of #noblemen on the 26th of may at Liberty cinema pic.twitter.com/yXh7HWGSiO
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) May 24, 2018
बता दें कि सारेगामा के बैनर योड़ली फिल्म्स कि यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले योड़ली फिल्म्स पिछले साल, देवाशीष मखीजा निर्देशित फिल्म अज्जी, और इस साल की शुरुआत में ओनीर दिग्दर्शित परिपक्व रोमांटिक ड्रामा कुछ भीगे अल्फाज रिलीज कर चुका है.