लखनऊ : भारत के नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी ने देश में रेडमी नोट 6 प्रो पेश किया। इसमें दो दिन की बैटरी है, जिसके लिए रेडमी स्मार्टफोन मशहूर है। इस स्मार्टफोन में इस सेगमेंट में पहली बार एआई-पॉवर्ड क्वाड-कैमरा अनुभव दिया जा रहा है। रेडमी नोट 6 प्रो रेडमी नोट 5 प्रो का अनुवर्ती है, जो जुलाई, 2018 में कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में नंबर 1 ड्युअल कैमरा स्मार्टफोन था। रेडमी नोट 5 सीरीज़ ने फरवरी, 2018 में अपने लॉन्च के 4 महीनों में 5 मिलियन यूनिट्स की सेल्स पूरी कर ली। शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनुज शर्मा ने कहा, ‘रेडमी नोट ने पिछले कुछ सालों में भारत में मजबूत विरासत स्थापित कर ली है। रेडमी नोट के हर स्मार्टफोन ने उद्योग में नए मापदंड स्थापित किए। हर जनरेषन के साथ हमने स्मार्टफोन के अनुभव में सुधार किया और सर्वश्रेश्ठ विशेषताएं प्रदान कीं, फिर चाहे वो बैटरी हो, कैमरा हो या परफॉर्मेंस। रेडमी नोट 6 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाले रेडमी नोट 5 प्रो का बेहतरीन अपग्रेड है और हमें उम्मीद है कि एमआई फैंस षाओमी के इस इनोटिव उत्पाद का आनंद ले सकेंगे।
रेडमी नोट 6 प्रो- क्वाड कैमरा, दो दिन की बैटरी
रेडमी नोट 6 में आधुनिक आर्क डिज़ाईन तथा क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें एआई-पॉवर्ड क्वाड-कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दो दिन चलने वाली बैटरी है, जो क्वालकोम क्विक चार्ज 3.0 के साथ बहुत तेजी से चार्ज होती है। हाईस्पीड एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ रेडमी नोट 6 प्रो बहुत ही उन्नत स्मार्टफोन है। सेल्फी के बेहतरीन अनुभव के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में फ्रंट में 20 मेगापिक्सल $ 2 मेगापिक्सल का एआई ड्युअल कैमरा है, जिसके द्वारा आप लाईव पोर्टेªट प्रिव्यू के साथ बेहतरीन पोर्टेªट फोटो ले सकते हैं। रियर में 1.4 माईक्रोमीटर पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल$5 मेगापिक्सल का एआई ड्युअल कैमरा कम प्रकाष में भी बहुत साफ और स्पश्ट पिक्चर्स प्रदान करता है। फ्रंट औरयिर में षाओमी के नए एआई पोर्टेªट मोड 2.0 द्वारा सपोर्टेड पोर्टेªट मोड के साथ रेडमी नोट 6 प्रो एक उत्तम क्वाड-कैमरा स्मार्टफोन है। नए एवं रिफाईंड एआई पोर्टेªट मोड 2.0 के द्वारा आप इमेजेस में डाइनामिक बोके इफेक्ट, जैसे लाईट ट्रेल एवं बेहतरीन स्टूडियो लाईटिंग के इफेक्ट्स आदि का उपयोग कर सकते हैं।
रेडमी नोट 6 प्रो में 19:9 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ 6.26‘‘ की एफएचडी $ आईपीएस डिस्प्ले है, जो वियर एवं टियर से सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास द्वारा सुरक्षित है। 500 निट की अधिकतम ब्राईटनेस और 1500:1 के कॉन्ट्रैस्ट अनुपात के साथ यह वीडियो देखते या गेम खेलते वक्त खूबसूरत विज़्युअल्स प्रदान करता है। विचारपूर्ण एवं उपयोगी डिज़ाईन वाला रेडमी नोट 6 प्रो हाथ में बहुत उत्तम फील प्रदान करता है और दिखने में खूबसूरत है। इसमें 2$1 हाईब्रिड स्लॉट के द्वारा आप मैमोरी का विस्तार एवं कैरियर सलेक्षन कर सकते हैं। ड्युअल वोल्टे की सपोर्ट के द्वारा आप कनेक्टिविटी के मामले में भी सबसे आगे रहते हैं।
रेडमी नोट 6 प्रो में एमआईयूआई 10 और एन्ड्रॉयड ओरियो की सपोर्ट है। एमआईयूआई 10 के ऑप्टिमाईज़ेषन द्वारा रेडमी नोट 6 प्रो जबरदस्त बैटरी लाईफ देता है। इसके अलावा इसमें वाईफाई पासथ्रू (जो आपके स्मार्टफोन को वाईफाई रिपीटर बनाता है) तथा पूरी तरह से नवनिर्मित नया मेन्यू है, जो स्क्रीन के स्पेस का सर्वश्रेश्ठ उपयोग करता है। रेडमी नोट 6 प्रो ब्लैक, रोज़ गोल्ड, ब्लू और रेड कलर्स में तथा 4 जीबी$64 जीबी और 6 जीबी$64 जीबी के वैरिएंट में आता है। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी$64 जीबी वैरिएंट का मूल्य 13,999 रु. और 6 जीबी$64 जीबी के वैरिएंट का मूल्य 15,999 रु. है।
इतिहास में पहली बार रेडमी नोट 6 प्रो ब्लैक एमआईडॉटकॉम, फ्लिपकार्ट और एमआई होम पर 23 नवंबर, 2018 को दोपहर में 4 जीबी$64 जीबी वैरिएंट के लिए 12,999 रु. और 6 जीबी$64 जीबी वैरिएंट के लिए 14,999 रु. में लॉन्च के एक दिन बाद ब्लैक फ्राईडे सेल करेगा। 23 नवंबर को अतिरिक्त सरप्राईज़ सेल भी होगी, जिसके विवरण उसी दिन, दोपहर 12 बजे दिए जाएंगे। रेडमी नोट 6 प्रो के दोनों वैरिएंट ब्लैक फ्राईडे सेल में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 500 रु. की छूट तथा ईएमआई के साथ मिलेंगे। रिलायंस जियो 2400 रु. का कैशबैक एवं 6 टीबी तक जियो 4जी डेटा प्रदान करेगा।