भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले बारिश के साये में आ गया था, लेकिन मैच से ठीक पहले मौसम साफ हो गया और समय पर टॉस हो सका. टॉस टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. इससे पहले भी ब्रिस्बेन में हुए पहले टी20 मैच में विराट ने ही टॉस जीता था और इस मैच में बारिश की वजह से टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट पर थोड़ी देर पर कवर्स थे, बादल छाए रहे और हवा भी चल रही है. मैं सोचता हूं कि हमने पिछले मैच में अच्छा चेस किया, डकवर्थ लुईस नियम ने लक्ष्य हमसे दूर कर दिया. यदि कुछ हालातों में यदि हम बल्लेबाजी बेहतर कर सके, जो हम पिछले मैच में नहीं कर सके, हम ठीक कर सकेंगे. हम उसी टीम से खेल रहे हैं. हम उसी टीम से खेल रहे हैं. जैसा मैंने कहा, हमें केवल थोड़ा ही सही करने की जरूरत है. यदि हम गेंद और बल्ले से बढ़िया खेल दिखा पाए, तो हम ठीक रहेंगे. हमें साथ रहते हुए खेल पूरा करना होगा.”
फिंच क नहीं टॉस हारने की चिंता
टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रिलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, “ पिछली बार की तरह ही अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करते. कोई परेशानी की बात नहीं है, पिच 40 ओवर में बदलने वाली नहीं है. उम्मीद करते हैं कि हम बोर्ड पर कुछ रन लगाकर उनपर दबाव बना पाएंगे. एक परिवर्तन हुआ है. बिली चोटिल बिली स्टानलेक को टखने में चोट लगी है उनकी जगह नाथन कुल्टर नाइल ले रहे हैं”
इस मैच में अभी भी बारिश की संभावनाएं खत्म नहीं हई हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है. ब्रिस्बेन मे हुए पहले रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से कम रन बनाने के बावजूद उसे पहले टी20 मैच में 4 रन से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पारी में 17 ओवर में 158 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया को 174 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 ही बना सकी और 11 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया यह मैच हार गई.