नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को गुरुपर्व की बधाई दी है। देशभर में आज गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनायी जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे सिख भाइयों और बहनों को गुरुपर्व की बधाई। गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं से हमें शांति, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग दिखाया। वह समाज से अन्याय और असमानता को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्ध थे। उन्होंने शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास किया। हम उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हैं और उनके प्रेरणादायक विचारों को याद करते हैं।