भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि ‘हम राम मंदिर के लिए सिर्फ एक ईंट नहीं रखना चाहते, बल्कि हमें पूरा मंदिर ही बनाना है’. मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए जाने और इस मसले से जुड़े कई सवालों पर भाजपा अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राम मंदिर के लिए एक ईंट नहीं रखनी, बल्कि पूरा मंदिर ही बनाना है. अदालत इस मुद्दे पर विचार कर रही है उस मैटर पर इस प्रकार की जल्दबाजी करना अभी उचित नहीं है. हम जनता की संवेदनाओं को भी समझ रहे हैं और उन्हें जवाब भी दे रहे हैं’.
इस मसले पर अध्यादेश लाए जाने की आवश्यकता को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हम ऐसा नहीं चाहते हैं कि कोर्ट इस मैटर पर सुनवाई करने वाली है. जनवरी में यह सुनवाई के लिए आएगा, अभी हमें लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए.