समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाइज के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलकर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की। वार्ता में परिचालक नीरज चतुर्वेदी का स्थानान्तरण उपनगरिय डिपो से वापस करने, एसी बसों में पानी के बोतलों की जिम्मेदारी परिचालक से हटाकर चालक को दिये जाने, एवं बलिया, जयपुर, वाराणसी, काठगोदाम के मार्गोे पर जो एसी बसें आनलाइन बुक नहीं होती हैं उनके लिए डीएसए हेतु एक कर्मचारी को कार्य पर लगाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिसपर सहा0 क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौखिक रूप से सहमती प्रदान कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता, क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया की भविष्य में कर्मचारियों की समस्यों की अनदेखी की गयी तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वार्ता में संविदा परिचालक संघर्ष यूनियन के डिपो अध्यक्ष राजेश कुमार, रविकान्त शर्मा, बैजनाथ यादव, सेन्ट्रल रीजनल वर्कशाप की ओर से प्रमोद कुमार, सत्येन्द्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।