मथुरा : काशी की तर्ज पर कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना के घाटों पर 51 हजार दीप जलाएं जाएंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर बुधवार देरसायं डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन, नगर निगम, सिविल डिफेंस, विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बुधवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि 23 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली पर काशी की तर्ज पर मथुरा में भी जनसहभागिता से यमुना के 25 घाटों पर 51 हजार दीपक जलाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त सभी घाटों पर लाइटिंग करायी जायेगी। विभिन्न घाटों पर दीपकों की व्यवस्था आयोजन समिति के पदाधिकारी करेंगे तथा दीपक जलाने के लिये स्कूली छात्र-छात्रायें अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम की भव्यता देखने के साथ ही दीप जलाने में सहयोग करेंगे।
समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वतः एक-एक घाट की जिम्मेदारी ली गई। सिविल डिफेंस के वालन्टियर उपस्थित रहकर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे। नगर निगम द्वारा 10 नावों की व्यवस्था की जायेगी जिसमें एक नाव पर सायरन बजाने की व्यवस्था होगी, सांय 6 बजे सायरन बजने पर एक साथ 51 हजार दीप जलाये जायेंगे। शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे से इन घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जायेगा जो रात्रि 8 बजे तक रहेगा। नगर निगम द्वारा सभी घाटों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने मथुरा वासियों से अपील की है कि जनसहभागिता से इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में सहयोग करें।