ब्रिस्बेन : बेहद रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और भारत हार गया। भारत और अस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान अस्ट्रेलिया ने 04 रन से हराकर मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के ताबड़तोड़ 76 रन भी भारत को हार से नहीं बचा सके। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अस्ट्रेलियाई टीम ने मैक्सबैल और क्रिस लिन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत वर्षा से बाधित मुकाबले में 17 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और पहले टी-20 में उसे चार रन से हार का सामना करना पड़ा।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली एंड कंपनी को रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा । रोहित 07 रन बनाकर बेहरनड्रॉफ की गेंद पर एरॉन फिंच को कैच दे बैठे। इसके बाद एडम जाम्पा ने केएल राहुल को 13 रन के स्कोर पर विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच स्टंप आउट करवाया। इसके बाद इस गेंदबाज ने भारत को सबसे बड़ा झटका देते हुए विराट कोहली को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट करवाया, विराट केवल 4 रन ही बना पाए। बेन स्टेनलिक ने सैट बल्लेबाज शिखर धवन को 76 रन के स्कोर पर बेहरनड्रॉफ के हाथों कैच आउट करवा भारत को चौथा झटका दिया। रिषभ पंत 20 रन बनाकर एंड्रयू टाए की गेंद पर कैच आउट हो गए। पंत के बाद आए क्रुणाल पांड्या भी दो रन बनाकर आउट हो गए।दिनेश कार्तिक दबाव में अगली ही गेंद पर 13 गेंदों में 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए।