नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में मंगलवार को एक शख्स द्वारा उनपर मिर्ची पाउडर फेके जाने के 24 घंटे बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान उनपर चार बार हमले किए गए हैं।इसके लिए कही से आदेश जारी किया जा रहा है। केजरीवाल ने बुधवार को ट्विट कर कहा कि यह हमले हो नहीं रहे हैं, इसके लिए कही से आदेश जारी किया जा रहा है। उन्होंने इशारों में कहा कि हम इनकी आंखों का रोड़ा बन चुके हैं। ये लोग मिल के मुझे मरवाना चाहते हैं। ये बार-बार मेरे ऊपर हमला करवा रहे हैं।
उल्ल्लेख्नीय है कि मंगलवार की दोपहर सचिवालय में उस वक्त एक शख्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया जब वे लंच के लिए दोपहर 2:10-2:15 के करीब ऑफिस से निकल रहे थे। हमलावर की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई है। नारायणा का रहनेवाला अनिल शर्मा दिल्ली सचिवालय में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल के ऑफिस से बाहर आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही केजरीवाल ऑफिस से बाहर निकले, शर्मा भागे हुए उनके पास आया और बोला- ‘आप ही से उम्मीद है’। उसके बाद शर्मा ने केजरीवाल के पैर छूने का ढोंग किया। शर्मा के एक हाथ में पत्र था जबकि दूसरे हाथ में मिर्च पाउडर था। वह गुटखा पैकेट में मिर्च का पाउडर लाया था।