लखनऊ : यूपी के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनियमित रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवाएं खत्म कर उन्हें दिये गए वेतन-भत्तों की वसूली करें। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अब तक की गई कार्यवाही की शासन को जानकारी दें। अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि वर्ष 2010 के बाद जिलों में बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर भारी संख्या में अनियमित और फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों का चिन्हांकन कर उनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए कहा गया था।