सैयद मोदी बैडमिंटन : यूपी की अमोलिका सिंह महिला सिंगल्स के मेन ड्रा में जगह बनायी

यूपी की ही श्रुति मिश्रा-अभियांश सिंह मिक्स डबल्स व श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह महिला डबल्स के मेन ड्रा में पहुंचीं

लखनऊ। यूपी की अमोलिका सिंह ने सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 में महिला सिंगल्स के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रा में जगह बना ली। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप के पहले दिन महिला डबल्स के क्वालीफायर में जीत दर्ज करते हुए यूपी की श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह ने जीत दर्ज करते हुए मुख्य ड्रा में जगह बनाई। श्रुति मिश्रा ने इसी के साथ मिक्स डबल्स के क्वालीफायर में यूपी के ही अभियांश सिंह के साथ खेलते हुए मेन ड्रा में जगह बनाली। वही पुरूष डबल्स के क्वालीफायर में यूपी के शिवम शर्मा ने टी.हेमनागेंद्र बाबू के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए मुख्य ड्रा में प्रवेष कर लिया। इन शटलरों ने इस पल को काफी खास बताया कि हमें अपने घरेलू कोर्ट में दिग्गज शटलरों को टक्कर देने का मौका मिलेगा। इन लोगों ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में इसी के साथ मंगलवार को पहले दिन खेले गए क्वालीफायर मुकाबलोें की समाप्ति के बाद मुख्य ड्रा में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम तय हो गए हैं।

पुरूष सिंगल्स के क्वालीफायर में भारत के सिरिल वर्मा, हर्षिल दानी, मलेशिया के जिया वेई तेन एवं इंडोनेशिया के विकी अंगा सपुत्रा ने जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बनाई। पुरूष डबल्स के क्वालीफायर में भारत के शिवम शर्मा व टी.हेमनागेंद्र बाबू, चीन के हुआंग काक्सिआंग व वांग जेकांग, भारत के सतिंदर मलिक व पंकज नथानी एवं विक्रांत तिवारी एवं मोहित तिवारी ने जीत के साथ मेन ड्रा में प्रवेश किया। महिला सिंगल्स के क्वालीफायर में भारत की अमोलिका सिंह सिसोदिया, पीएम तनिष्क, रितिका ठक्कर एवं श्रुति मुंडाना ने जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बनाई। महिला डबल्स के क्वालीफायर में भारत की वर्षा वी.बेलावाडी व लीला लक्ष्मी रचापल्ली, प्रीति कोंडम व प्रिया कोनजेंबम, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह एवं दीक्षा चौधरी व मयूरी यादव ने जीत दर्ज करते हुए मेन ड्रा में प्रवेश किया। मिक्स डबल्स के क्वालीफायर में भारत के ए.सूर्या व प्रांजल प्रभु चिमूलकर, अभियांश सिंह व श्रुति मिश्रा, धु्रव कपिला व मेघना जक्कमपुडी एवं जी.कृष्ण प्रसाद व रितुपर्णा पांडा ने जीत दर्ज करते हुए मेन ड्रा में जगह बनाई।

नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी की दिलकश प्रस्तुति पर झूमे दर्शक

मशहूर कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी की दिलकश प्रस्तुति और साथ में सुर का ऐसा संगम और प्रस्तुतीकरण कि खिलाड़ी से लेकर दर्षक तक सभी झूम उठे। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 का उद्घाटन इस परंपरागत भारतीय अंदाज में अध्यात्म की थीम के साथ हुआ।
इस समारोह का विधिवत उद्घाटन मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान ने किया।

इस अवसर पर विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष के चेयरमैन), अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मोहसिन रजा (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री), अलका दास (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव), खेल निदेशक डा.आरपी सिंह और श्री रामकुमार सिंह व अशोक सिंह व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्य रामकुमार सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि उत्तर प्रदेश के अमोलिका सिंह, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह ने मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया है। यह सभी बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com