Chhattisgarh : दूसरे राउंड में 72 सीटों के लिए शांतिपूर्ण 71.93 फीसदी मतदान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ। मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि छह बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि चौथी विधानसभा के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसके लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए प्रदेश के 19 जिलों में हुए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का सैलाब उमड़ता रहा। लोगों में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए भारी उत्साहित दिखे। मतदान में 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला व 940 तृतीय लिंग के मतदाताओं को शामिल किया गया था। सुबह ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे थे। राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कवर्धा से वोट डाला।

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग 85 हजार जवानों को तैनात किये गये थे। बताते चलें कि राज्य में भाजपा पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है। इस बार भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है। वहीं लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट देगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com