Ball Tampering : स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध बरकरार

मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर लगे प्रतिबंध को बरकरार रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को करारा झटका लगा है। सीए के अंतरिम चेयरमैन अर्ल एडिंग्स का कहना है कि प्रतिबंध कम किए जाने से प्रतिबंधित खिलाड़ियों और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बढ़ सकता है। गेंद से छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए गठित की गई स्वतंत्र समिति ने विवाद के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर हाल में जीत हासिल करने की संस्कृति को जिम्मेदारी ठहराया था। समिति की रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) ने सीए से खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की थी।हालांकि इसे सीए ने नकारते हुए खिलाड़ियों पर प्रतिबंध बरकरार रखा है। इस पर सीए के अंतरिम चेयरमैन एडिंग्स ने कहा, हमारा मानना है कि खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को कम करने की चर्चा तीनों खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बना सकती है। ऐसे में सीए प्रतिबंध को कम करने का इरादा नहीं रखता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com