Chattisgarh : दूसरे चरण का मतदान शुरू, केन्द्रों पर लगीं महिलाओं की लंबी कतारें

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 72 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हुआ। सभी केन्द्रों पर महिलाओं, पुरुषों व बुजुर्ग मतदान के लिए पहुंचने लगे। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं बच्चों के साथ लेकर पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक बेहतर सरकार बनाने के संकल्प में अपनी आहूति बढ़-चढ़कर दे रही हैं। छत्तीसगढ़ की चौथी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे व निर्णायक चरण के लिए चार संभाग की 72 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई। चुनाव आयोग के सख्ती और सुरक्षा बलों के कड़ी मुस्तैदी के बीच सुबह आठ बजे से मतदान केन्द्रों में मतदाता पहुंचने लगे।

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था कि महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर केन्द्र पहुंच रही थी और उनमें बड़ी खुशी थी कि उन्होंने प्रदेश में विकास के लिए चौथी सरकार बनाये जाने के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बुजुर्ग भी किसी से पीछे नहीं है वह भी भारी संख्या में सुबह से ही केन्द्रों में पहुंचकर लाइनों में युवाओं से कंधे से कंधा मिलाकर मतदान के लिए खड़े नजर आए। कुल मिलाकर अगर बात की जाए तो पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 12 नवंबर को 18 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद जिस तरह से 72 सीटों पर मतदाताओं में मतदान का शुरुआती उत्साह देखा जा रहा है, उससे शाम पांच बजे बेहतर मतदान होने के संकेत मिल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com