रायपुर : दूसरे चरण के मतदान से कुछ घंटे पूर्व सोमवार की शाम मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तेलीबांधा स्थित श्रीराम राम के मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान की शरण में पहुंचकर माथा टेका। उन्होंने माथा टेकते हुए मंगलवार को निर्णायक 72 सीटों पर होने वाले मतदान में अपनी पार्टी की जीत का आशीर्वाद मांगा। यहां पर पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने हमलावर रुख अपनाते कहा, कांग्रेसियों को नियम व कायदा नहीं मालूम है। भगवान राम की शरण में सभी को आना पड़ता है। लेकिन कांग्रेस पार्टी नये-नये पैतरे लेकर कभी चुनाव आयोग तो कभी मीडिया के सामने आकर झूठ बोल रहे हैं। किसानों को बरगलाने की उनकी कोशिश काम आने वाली नहीं है। प्रदेश की जनता पहले चरण के मतदान में ही भाजपा के पक्ष में मतदान कर उनके जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की चौथी बार सरकार बनेगी और युवाओं के नवा छत्तीसगढ़ के सपने साकार होंगे।