लखनऊ : नारायणी साहित्य अकादमी (उत्तर प्रदेश इकाई )लखनऊ के तत्वावधान में सरस काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन अलीगंज स्थित हाईडल कॉलोनी के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यभूषण डॉ. रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’ ने कीँ मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पा सिंह विसेन व विशिष्ट अतिथि ‘सुंदरम साहित्य संस्थान’ के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र भूषण रहे।
नरेंद्र भूषण की वाणी वंदना से प्रारम्भ हुए इस सारस्वत कार्यक्रम में डॉ. रंगनाथ मिश्र, नरेंद्र भूषण,डॉ. योगेश,रत्ना बापुली,अमिता सिंह, राजेंद्र कात्यायन, देवेश द्धिवेदी ‘देवेश’, मनु वाजपेई ‘बौछार, अनूप श्रीवास्तव, परितोष श्रीवास्तव, निशा सिंह, मंजू सक्सेना,विजय मौर्य,पुष्पा सिंह विसेन के अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ व युवा रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। साहित्यकारों को माल्यार्पण के साथ प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र शाल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि साहित्यकारों का स्वागत व आभार संस्था अध्यक्ष अमिता सिंह ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन व्यंग्यकार देवेश द्धिवेदी ‘देवेश’ ने किया।