बच्चों व युवाओं ने जाना संगीत के साथ योगा के फायदे

24वां युवा महोत्सव प्री-राउण्ड तीसरा दिन

लखनऊ : इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोशनल स्टडीज के तत्वावधान में लखनऊ महोत्सव के तहत हो रहे 24वें युवा महोत्सव के प्री-राउण्ड के आज तीसरे दिन ऐशबाग रामलीला समिति के प्रेक्षागृह में आयोजित योगा एण्ड म्यूजिक, केरोके गायन, इंस्टूमेन्टल, नुक्कड नाटक और असिस्ट योर चाइल्ड स्टूडेन्ट प्रतियोगिता में बच्चों व युवाओं ने संगीत के साथ योगा के फायदे जाने। कैरोके गायन प्रतियोगिता में आमीना फातिमा ने मेरा मुल्क मेरा देश, पावनी सिंह ने हंसता हुआ नूरानी चेहरा, सृष्टि श्रीवास्तव ने, कुमार शौर्य ने तेरे जैसा यार कहां, अमृता पाल ने उनसे मिली नजर, वैभवी ने अफसाना लिख रही हूं गीत को सुनाकर अपनी कैरोके गायन प्रतिभा प्रदर्शित कीं। ड्यूट गायन में कुमार शौर्य और अमृता पाल ने सावन का महीना गीत सुनाया। इंस्टूमेन्टल प्रतियोगिता में की-बोर्ड पर आरव अवस्थी ने ये लडका हाय अल्लाह, अंश अग्रवाल ने ये शाम मस्तानी, यजत गुप्ता ने चन्ना मेरेया, अविरल जोशी ने धडक धडक, शुभांशी सिंह ने जनम जनम, शुजा अहमद ने तेरे नाम की कोई, धु्रव सिंह ने वन्देमातरम् गीत की धुन बजाकर श्रोताओं को अपनी वादन प्रतिभा से अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन सुशील कुमार और मधु बोस ने किया।

इसके अलावा आज म्यूजिक एण्ड योगा की भी प्रतियोगिता हुई, जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने भाग लेकर डॉ उदय प्रताप सिंह से संगीत के साथ योगा करने के फायदे जाने। इसी क्रम में जीवन और स्वास्थ्य विषय पर नुक्कड नाटक प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। असिस्ट योर चाइल्ड स्टूडेन्ट प्रतियोगिता में अनेको प्रतिभागियों ने बच्चे और छात्रों को कैसे नियंत्रित कर उनको पठन-पाठन की ओर प्रेरित करें इस बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कैरोके गायन के निर्णनायक थे अजय चौहान और म्यूजिक एण्ड योगा के निर्णायक डॉ उदय प्रताप सिंह थे । कार्यक्रम का संचालन रिचा आर्या ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com