नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से लेकर देर शाम तक मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए भीड़ जुटी रही। बताया जा रहा है कि इन अधिकांश क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसद से अधिक रहा है।
नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वार्ड के अनुसार वोट प्रतिशत की बात करें तो निगम में इस बार 72 ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों को छोड़कर अधिक रहा। नगर निगम में शामिल हुए आरकेडिया एक व दो ,डांडा लाखौंड, नकरौंदा, बालावाला, हर्रावाला, नत्थनपुर चंद्रबनी में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह रहा।
वहीं राजपुर व मसूरी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जो देर शाम तक भी जारी रहा। कई मतदान केंद्रों में तो पांच बजे के बाद गेट बंद होने के कारण कई मतदाता वोट तक नहीं दे पाए। बताया जा रहा है कि नए क्षेत्र में डांडा लाखौंड में 65 प्रतिशत, नकरौंदा में 70 प्रतिशत, हर्रावाला में 66, बालावाला नत्थनपुर, में 60 फीसद से ऊपर, चंद्रबनी में साठ फीसद के करीब, आरकेडिया एक व दो क्षेत्र में करीब साठ फीसद मतदान हुआ।