राजधानी के सरोजिनी स्थित नगर सीपेट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में एक बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र बाथरूम में नहाते समय गिर गया था। वहीं, सहयोगी छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। आरोप है कि सूचना के बाद भी समय पर उसे हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया। जिसके चलते छात्र की मौत हो गई। उधर, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को लेकर छात्रों ने सीपेट कॉलेज का घेराव कर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया।
जुलाई में हुआ था दाखिला
बताया जा रहा है कि छात्र कृष्ण मुरारी यादव उम्र 19 पुत्र हरिकृष्ण यादव बलिया का रहने वाला था। जुलाई में ही राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित सीपेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दााख्लिा मिला था। मृतक कृष्ण बीटेक( एम टी) प्रथम वर्ष का छात्र था और कॉलेज के सीएमडी छात्रावास के 304 रूम में दो छात्राें के साथ रह रहा था। छात्र ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कृष्ण मुरारी नहाने बाथरूम में गया, लेकिन बाहर नहीं आया। अंदर जाकर देखा तो बेहोश जमीन में पड़ा था। दौड़कर कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी, लेकिन घंटों बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद एक टीचर के सहयोग से उनकी कार में लोग बंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
वहीं, कॉजेल के डीएन डॉ एकेएम द्विवेदी का कहना है कि छात्र बुखार के चलते पिछले 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक अपसेंट चल रहा था। उधर, डॉरेक्टर एसके जैन काॅलेज ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।