भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत आज (सोमवार को) सुबह एक दिवसीय मध्यप्रदेश के प्रवास पर भोपाल पहुंचे हैं। वे यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत सोमवार को सुबह दिल्ली से विमान द्वारा भोपाल पहुंचे। वे यहां दोपहर 12.30 बजे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में 93वें फाउण्डेशन कोर्स के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वहीं, दोपहर तीन बजे वे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त शाम 7.30 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।