लंदन : जर्मनी के युवा स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के नम्बर एक सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को चौंकाते हुए एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। 21 वर्षीय जोकोविच ने 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच को आसानी से 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही ज्वेरेव 1995 के बाद एटीपी फाइनल्स खिताब जीतने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी बने। वर्ष 1995 में बोरिस बेकर ने फ्रेंकफर्ट में यह खिताब जीता था।
जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा कि यह मेरी सबसे बड़ी जीत हैं। मैं यह खिताब जीतकर बहुत खुश हूं। मैं नोवाक को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इस वर्ष के दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया। उल्लेखनीय है कि नोवाक जोकोविच दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सेमीफाइनल में हराया था। जबकि ज्वेरेव ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फेडरर इस टूर्नामेंट में अपना पहला ग्रुप मुकाबला हारने के बाद सेमीफाइनल में ज्वेरेव से हारे थे।