सैयद मोदी बैैडमिंटन : भारतीय शटलरों ने कसी कमर, चीनी खिलाडिय़ों ने भी बहाया पसीना

चायना, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, डेनमार्क और इंडिया की टीमें पहुंचीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बैडमिंटन का बुखार चढ़ता दिख रहा है। दरअसल भारत की मेजबानी में होने वाले 1.08 करोड़ रुपए की ईनामी राशि वाले सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू बनारसी दास गुप्ता बैैडमिंटन अकादमी में 20 नवंबर से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर रविवार को खिलाड़ी राजधानी पहुंचने लगे हैं।  आयोजक मंडल के सदस्य रामकुमार सिंह के अनुसार भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी कश्यप भी लखनऊ पहुंच चुके हैं जबकि चीनी खिलाडिय़ों ने राजधानी पहुंचते ही अपनी तैयारी को और मजबूती देने के लिए शाम को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। चीनी खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया और इस दौरान तकनीकि तौर पर अपने खेल को मजबूती देने में जुटे रहे हैं। इतना ही खिलाडिय़ों ने हल्का वार्मअप भी किया है।

जहां तक भारतीय खिलाडिय़ों की बात की जाये तो मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा की निगाहें सैयद मोदी विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने और अगले महीने चीन में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने पर टिकी हैं। धार के रहने वाले 24 वर्षीय समीर रेस ऑफ ग्वांग्झू रैकिंग में 12वें स्थान पर हैं और उन्हें साल के आखिरी और 1,500,000 डालर के टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए शीर्ष आठ में जगह बनानी होगी।

समीर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, मैं मौजूदा चैंपियन होने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। इससे दबाव बढ़ेगा। मैं अपनी पूरी क्षमता से टूर्नामेंट में खेलना चाहता हूं। परिणाम मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, निश्चित तौर मैं खिताब बरकरार रखना चाहूंगा और अगर मैं ऐसा करने में सफल रहता हूं तो मेरे पास विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा। इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं लेकिन यह मेरा लक्ष्य है।

प्रतियोगिता के पहले दिन क्वालिफिकेशन राउंड में मैचों का आयोजन किया जायेगा। साइना नेहवाल, जापान की साइका ताकाहाशी, चीन की हान यूने, इंडोनेशिया की दिनार ऑस्टिन महिला वर्ग में जबकि भारत के एच एस प्रणय, समीर वर्मा, बी साई प्रणीत, इजरायल के जिल्बरमैन, चीन के लू गायानझू पुरुष वर्ग में मुख्य खिलाड़ी होंगे। वर्ष 1991 से खेले जा रहे सैयद मोदी टूर्नामेंट को 2004 में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का दर्जा दिया गया था। यह वर्ष 2009 में बीडब्ल्यूएफ ग्रां प्री सीरीज में शामिल हुआ था जबकि 2011 में इसे बीडब्ल्यूएफ ग्रां प्री गोल्

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com