आज की राजनीति में युवाओं की ही जरूरत : आदित्य यादव

प्रसपा (लोहिया) युवजन सभा की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सौंपा बड़ा लक्ष्य

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) युवजन सभा के प्रदेश के नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों की रविवार को लखनऊ मे बैठक हुई। बैठक में आये युवा नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने सम्बोधित किया। आदित्य यादव ने कहा कि आज राजनीति में युवाओं की ही जरूरत है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युथ विंग से जुड़ कर आप जैसे युवाओं ने समाजवाद को जो मजबूती प्रदान की है, वह निरंतर जारी रहनी चाहिये। इसके लिये आप सबको अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों को पार्टी के बारे में और उसकी विचारधारा के बारे में जाकर बताना होगा, साथ ही लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील करनी होगी। आदित्य यादव ने युवाओं से कहा कि पार्टी में आप अपनों से बड़ों का सम्मान करें, चाहे वह पार्टी का कोई छोटा कार्यकर्ता ही क्यों न हो। उन्होंने जिला-स्तर पर गरीब लोगों की मदद करने और उनको उनका हक दिलवाने के लिये संघर्ष करने का आह्वाहन किया। साथ ही 9 दिसंबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली पार्टी की महारैली में लोगों को अधिक से अधिक लाने के निर्देश दिये।

प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने नव-नियुक्त युवा पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने युवा पदाधिकारियों को बताया कि कैसे वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशभर में नौजवानों पर हो रहें अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष छेड़ने की युवाओं से अपील की। विजय यादव ने 9 दिसंबर को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए प्रसपा युवजन सभा को पांच लाख लोगों के लाने का बड़ा लक्ष्य सौंपा। उन्होंने 9 दिसंबर की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की रैली को युवाओं की रैली बनाने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com