14वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट
लखनऊ। सीएम कार्यालय में कार्यरत कुलदीप शंकर ने 14वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम बाजी ड्रा कराने के साथ टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के चलते ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच हजार रूपए की प्राइजमनी वाले इस टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में कुलदीप शंकर ने रवि शंकर से कड़ी टक्कर के बाद ड्रा खेलते हुए आधे-आधे अंक बांटे। इस राउंड के बाद कुलदीप शंकर व रवि शंकर के समान साढ़े चार-साढ़े चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते कुलदीप शंकर को पहला स्थान मिला जबकि रवि शंकर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एएफएमएसडी के मयंक पाण्डेय व कमलेश कुमार केसरवानी के समान चार-चार अंक रहे जिसमें टाईब्रेक स्कोर के आधार पर मयंक पाण्डेय को तीसरा व कमलेश का चौथा स्थान मिला। अमन अग्रवाल साढ़े तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
अंडर-10 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के कार्तिकेय मिश्रा व सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कार्तिकेय शीर्ष स्थान पर रहे और संयम को दूसरा स्थान मिला। सेंट जॉन बास्को कॉलेज के मीतांश दीक्षित ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। टीएमएस के तेजस्व सिंह व एक्सिलिया स्कूल के तनिष्क गुप्ता के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते तेजस्व दूसरे व तनिष्क तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 आयु वर्ग में सेंट फ्रांसिस कॉलेज के टी कृष्णा तेजस दो अंक के साथ विजेता रहे।