अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी है. इस मुद्दे पर हर नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी शनिवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि संविधान से बड़ा भगवान होता है. भगवान राम का मंदिर जरूर बनना चाहिए.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा ‘मोदी जी जैसा महान प्रधानमंत्री हो, वो भी हिंदुवादी और योगी जी जैसा महान हिंदुवादी नेता मुख्यमंत्री हो, उस समय भी भगवान राम टेंट में रहें इससे बड़ा दुर्भाग्य भारत और हिंदु समाज के लिए नहीं होने वाला. ऐसी परिस्थिति बनाई जानी चाहिए कि राम मंदिर अयोध्या में बने.’
सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा ‘राम मंदिर निर्माण को लेकर नया विधेयक लाकर…संविधान से बड़ा भगवान होता है. विधायक होते हुए भी हम स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि भगवान संविधान से परे की चीज हैं, आस्था की चीज हैं. उस पर तनिक भी विलंब नहीं होना चाहिए, भगवान राम का मंदिर बनना चाहिए.’