बनारस में सीएम योगी ने हरी झण्डी दिखाकर ‘कमल संन्देश बाइक रैली’ को किया रवाना

बोले, पीएम मोदी के विकास कार्यों से दुनिया में बढ़ी भारत की छवि, पूरे देश में जा रहा कांशी का संदेश

वाराणसी : मिशन 2019 के तहत केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन—जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में कमल संदेश यात्रा किया। इसी के तहत सीएम योगी ने वाराणसी में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को कमल संन्देश बाइक रैली से पूर्व योगी ने वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास का जो नया आयाम स्थापित किया है, उससे भारत की छवि को दुनिया के सामने सकारात्मक तरीके से पहुंचने में सर्वाधिक मदद मिली है। देश की संसद में उत्तर प्रदेश और काशी के प्रतिनिधि के रूप में नरेन्द्र मोदी। इस दृष्टि से हम सबको गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि काशी का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है।

योगी ने कहा कि 2019 देश व दुनिया के लिये महत्वपूर्ण है। भारत को महाशक्ति के रूप में पूरे दुनिया में स्थापित करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास योजनाओं के रूप में अपनी अलग पहचान् बनायी है। इस संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाये जाने की उन्होंने लोगों का आहवान् किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा स्थल पर पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया। योगी ने डॉ. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविधालय के मुख्य द्वार से हरी झण्डी दिखाकर कमल संदेश वाहकों के विशाल रैली को रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक कैन्टोमेट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक उत्तरी रवीन्द्र जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com