छत्तीसगढ़ को देश का अन्नदाता बनाने को कांग्रेस दृढ़संकल्पित : राहुल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान जारी है, सभी पार्टियां बयानों की धार तेज करने में जुटी हुई हैं। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इन जनसभाओं में दिए गए भाषणों में राहुल गांधी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दरीमा सरगुजा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को देश के अन्नदाता का प्रदेश बनाने के लिए कांग्रेस दृढ़संकल्पित है। राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस सभी को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार हरसंभव प्रयास करती है। कर्नाटक और पंजाब में कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी को रोजगार नहीं मिला, किसी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ, मोदी अपने भाषण में भ्रष्टाचार की बात नहीं करते, इस चुनाव में मोदी नक्सवाद की बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का एक ही झंडा होगा, पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में आदिवासियों से उनकी जमीन की नहीं छीनेगी। राहुल ने कहा कि पीएम ने किसी युवा को रोजगार नहीं दिया। किसी व्यक्ति को 15 लाख रुपए नहीं दिया। मोदी पर हमलावर होते हुए राहुल गांधी ने जो कहा वो नहीं किया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, किसानों की पार्टी है, कांग्रेस छत्तीसगढ़ का धन सिर्फ यहां के लोगों पर खर्च करेगी।

भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद 10 दिन के अन्दर छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ करके कांग्रेस का सीएम देने का काम करेगा। धान की एमएसपी 2500 रुपए किसानों को दी जाएगी। किसानों को बोनस दिया जाएगा। भाजपा खोखले वादे करती है, पर हम उनके वादे कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी । किसानों को फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था मुहैया कराएगी। उससे किसान सीधा अपना पैसा पा सकेंगें। फूड प्रोसेंसिंग फैक्ट्री में छत्तीसगढ़ के हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाएंगें। संसद में मोदी मेरी आंख से आंख नहीं मिला पाए। राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकीदार ने 30 हजार करोड़ की चोरी करा दी। वायुसेना को 126 हवाई जहाज की जरूरत थी। यूपीए की सरकार ने कहा हिन्दुस्तान एरोनाटिकल लिमिटेड कंपनी बनाएगी। पर मोदी ने 526 करोड़ प्रति हवाई जहाज के लिए ना देकर 36 हवाई जहाज के बदले 1600 करोड़ रूपए प्रति हवाई जहाज दिया। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने लगातार रमन सिंह और नरेन्द्र मोदी को घेरने का प्रयास किया। मोदी हर जगह देशभक्ति की बात करते हैं पर वो देश को खोलला करने में लगे हुए हैं । आप गरीब नहीं हो क्योंकि आपके पास सबकुछ है पर आप गरीब इसलिए हो गए हो क्योंकि यहां की सरकार आपसे जल, जंगल, जमीन छीन रही है। सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील करने के बाद भाजपा को जमकर घेरा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com