लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्पलाइज यूनियन की बैठक शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय में हुई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को राजकीय संस्था घोषित करने हेतु सरकार से अपील की गयी। बैठक में हैदरगढ़ उपनगरीय डिपो एवं बाराबंकी डिपो के कर्मचारियों की 17000/ प्रतिमाह फिक्स वेतन के लिए किलोमीटर में शिथिलता लाकर कर्मचारियों को लाभ दिलाने, बंद एसीपी को तत्काल लागू करने पर चर्चा कर समस्यायों के समाधान के लिए आरएम से मांग की गयी। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की सरकार से मांग की एवं आगे सांकेतिक तौर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल की बात कही। बैठक में स्वदेश कुमार, छेत्रीय मंत्री एन एन पांडेय, आरसी दूबे, मनीराम, अशोक कुमार बाजपेई, सुधीर कुमार, बब्लू शेख, शीतल प्रसाद, गुरमीत सिंह समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।