दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी के एक कन्वेयर बेल्ट में शनिवार की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सीआईएसएफ कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच करीब 20 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर स्वाहा हो गया। आशंका जताई जा रही है कि पास में चल रहे वेल्डिंग की चिंगारी से यह आग लगी है। किरंदुल के एस्सार प्लांट में अयस्क सप्लाई होने वाले एनएमडीसी के कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई। हैवी सेक्शन के करीब कन्वेयर बेल्ट बीसी 3ए में आग लगने से थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। तत्काल सीआईएसएफ के दमकल को बुलाया गया। कर्मचारी एक से डेढ़ घंटे तक आग बुझाने में जुटे रहे।
बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, तब वहां बेल्ट के करीब ही मेंटनेंस के तहत वेल्डिंग की जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से बेल्ट में आग लगी होगी।