DC vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 playoffs) की रेस दिलचस्प हो गई है. टीमों के लिए अब हर एक मैच अहम हो गया है. आईपीएल 2025 में आज (27 अप्रैल) डबल हेडर मुकाबले खेले जाएगा. पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जाइटंस (LSG) के बीच खेला जा रहा है. इसके बाद शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की भिड़ंत होगी. आज DC और RCB के मैच में जो भी टीम जीतेगी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी.
IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि सिर्फ 2 मैच में हार का सामान किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंकों के और 0.657 के साथ इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.
तीसरे नंबर पर है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी आईपीएल 2025 में रजत पटीदार के कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. RCB ने अब तक 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज किया है. जबकि 2 में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. RCB 12 अंकों और 0.482 नेट रन रेट प्लस के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
दिल्ली और बेंगलुरु के मैच के रिजल्ट से मिलेगा टॉपर
वहीं खास बात यह भी है कि टॉप पर मौजूद शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी 12 अंक के साथ ही पहले नंबर पर है. ऐसे में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स में से जो भी आज का मैच जीतेगा वो 14 अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगा.
IPL 2025 के लिए DC का स्क्वाड:
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, माधव तिवारी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, मोहित शर्मा.
IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वाड:
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.