पहलगाम में आतंकी हमले पर रूस और अमेरिका का समर्थन, कड़ी कार्रवाई पर मदद का दिया आश्वसन

भारत में कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में अब तक 26 निर्दोष नागरिकों ने जान गंवाई है. इसे लेकर भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रूस और अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की. भारत को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

आतंकी हमले को लेकर रूस ने पहले ही अपनी इच्छा व्यक्त कर चुका है. अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा न करने की सलाह दी थी. इस बीच अमेरिका ने भी भारत के साथ पूरी एकजुटता दिखाई. अमेरिकी अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस हमले पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निदेशक तुलसी गबार्ड ने भारत को आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को लेकर पूरा समर्थन किया है.

हर संभव मदद करेगा भारत

तुलसी गबार्ड ने कहा कि वह भारत के साथ हैं. आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने की पूरी कोशश होगी. ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया तंत्र भी भारत की मदद करने को तैयार है. आपको बता दें कि इस हमले में 26 हिंदू नागरिकों की मौत हो गई. इस पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आतंकवादियों को सजा जरूर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस  हमले के जिम्मेदारों को किसी भी हाल में छोड़ने वाले नहीं हैं.

अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

पहलगाम में हुए हमले ने भारत अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं ​है. भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को इस मामले में जवाबदेह ठहराने को लेकर कदम उठा सकता है. रूस और अमेरिका से मिल रही सहमति के बाद भारत अब पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्रवाई करने को तैयार है. उसे यह उम्मीद है ​कि इस घटना के बाद उसे अंतराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त होगा. अब यह कहा जा सकता है कि  वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अकेला बिल्कुल नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com