Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है. इस मेकर्स इस शो को टीआरपी लिस्ट में ऊपर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शो टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. तो ऐसे में अब इस शो के मेकर्स ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ से वैभवी हंकारे को रिप्लेस करने का फैसला किया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि शो में उनकी जगह भाविका शर्मा की वापसी होगी, लेकिन इस तरह शो से वैभवी हंकारे को रिप्लेस करने की इस खबर ने दर्शकों का पारा चढ़ा दिया है. जी हां, मेकर्स के इस फैसले पर दर्शक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
भाविका शर्मा से चल रही बात
‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़े एक सूत्रों ने इस बात की जानकारी थी कि मेकर्स भाविका शर्मा से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों का कहना था, ‘कहानी पर काम चल रहा है और ये बात सच है कि भाविका शर्मा को वापिस ला रहे हैं. ये बात पूरी तरह से कंफर्म है. उससे बात चल आरही है. ऐसे में वैभवी हंकारे को बाहर निकालने की खबर सुन लोग भड़क गए हैं.
लोगों ने लगाई क्लास
एक यूजर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘मुझे इस बेवकूफ चैनल स्टारप्लस और शो के मेकर्स पर गुस्सा आ रहा है. मुझे मालूम है कि ये बिजनेस है, लेकिन कलाकारों का उनकी गलती के बगैर अपमान करना और उन्हें रिप्लेस करना गलत है. एक्टर्स को भी चैनल और मेकर्स के खिलाफ उनके करियर के साथ खेलने के लिए कानूनी कदम उठाना चाहिए.’
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस कास्ट को रिप्लेस करना और पुराने सदस्यों को वापिस लाने से कुछ भी नहीं बदलेगा. या तो करंट कास्ट के साथ ही रात के 8 बजे वाला स्लॉट लो और कहानी बदलो या फिर अच्छे नोट पर शो को बंद करो.’