बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन कहलाने वाले एक्टर गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के अलावा अपने डांस के लिए भी मशहूर रहे हैं. गोविंदा के कई गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं, जिसमें उन्होंने अपने डांस स्टेप्स से हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं गोविंदा की तरह उनके बेटे यशवर्धन आहूजा भी काफी गुड लुकिंग है. यशवर्धन अपने लुक की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि इस वक्त यशवर्धन आहूजा के चर्चा में आने की वजह उनका एक डांस वीडियो है.
इस वीडियो में यशवर्धन आहूजा शाहरुख खान के जवान फिल्म के सुपरहिट गाने ‘चलेया’ पर थिरकते दिख रहे हैं. उनके स्टेप्स इस वीडियो में इतने ज्यादा स्मूथ हैं, जिसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है. वहीं उनका ये डांस स्टेप्स देख हर कोई उनकी तुलना उनके पिता गोविंदा से कर रहा है. इस वीडियो में यशवर्धन अपने डांस मूव्स से तो लोगों का दिल जीत ही रही रहे हैं. इसके साथ ही वो अपने लुक्स से भी लोगों का अपना दीवाना बना रहे हैं. ब्लैक पैंट और ब्लैक टी-शर्ट में वो काफी डैशिंग दिख रहे हैं. उन्हें देख लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर से कर रहे हैं.वहीं कुछ फैंस को उनका डांस देख टाइगर श्रॉफ की याद आ रही है. यशवर्धन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धामाल मचा रहा है.फिलहाल उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
यशवर्धन के बारे में
बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन लुक्स के मामले में बिलकुल अपने पिता से कम नहीं हैं. हालांकि यशवर्धन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां आप उनकी एक से बढ़कर एक डैशिंग तस्वीरें देख सकते हैं. वैसे तो लंबे सम से ऐसी चर्चा है कि यशवर्धन जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर साई राजेश की अगली फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे. फिलहाल यशवर्धन एक्टिंग और डांसिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसकी झलकियां वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.