बीते दिन भारत में मिसाइल टेस्ट हुआ था. जिसके बाद अब इसे लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस घबराई हुई हैं. उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की है
: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उसकी आम जनता से से लेकर सेलेब्स तक हर कोई निंदा कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के लिए अब भारत का रवैया भी काफी सख्त हो चुका है. सरकार ने इस आतंकी घटना के बाद काई बड़े आदेश दे दिए हैं. ऐसे में पाकिस्तानियों का डर साफ-साफ नजर आ रहा है. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी काफी घबराई हुई दिखाई दे रही हैं. उनका ये डर सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
डर से हानिया ने पाकिस्तान को दिया ये मैसेज?
आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोने जा रहा हूं. उम्मीद है कि कल भारतीय मिसाइलों से न जगाएं’. अब एक्ट्रेस के इस ट्वीट से ये साफ नजर आ रहा है कि भारतीय मिसाइल टेस्ट से पाकिस्तान में खौफ की स्थिति बनी हुई है. वहीं हानिया आमिर ने डर के बाद पाकिस्तानियों को एक मैसेज भी दिया है. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘डिअर पाकिस्तान, आज रात मत सोना!’
‘बच्चों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा!’
वहीं इसके अलावा, हानिया आमिर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा, ‘आपकी आज की चुप्पी कल आपके बच्चों को परेशान करेगी. अभी कुछ करें, नहीं तो वो भुगतेंगे’.